बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम सभा गोपिया से जुड़े लोधपुरवा गांव में 3 दिन पहले देर रात आग लग गयी, जिसमें लगभग 23 ग्रामीणों के घर जल गये थे। इस अग्निकांड में ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हुआ था। इतने नुकसान के बाद अग्नि पीड़ितों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी सहायता मुहैया कराई गई थी।
वहीं दूसरी तरफ तहसील के समाज सेवी भी अग्नि पीड़ितों की मदद करने में पीछे नहीं रहे। बीते दो दिनों से समाज सेवियों द्वारा लगातार पीड़ितों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही है। दो दिनों से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य राजेश चौधरी ने पीड़ितों के पास पहुंचकर मदद को हाथ बढाए। इसी क्रम में रविवार दोपहर मिहींपुरवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल चौधरी की अगुवाई में गांव वालों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल चौधरी के साथ अमित चौधरी, अजय चौधरी, राम सिंह, राज कुमार सिंह, गुड्डू लोधी, नरेन्द्र वर्मा, अजय चौधरी, शब्बीर अहमद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।