बहराइच। खेत में काम कर रहे एक किसान को बाघ ने निवाला बनाकर मौत के घाट उतार दिय। किसान कतर्नियाघाट से सटे जंगल में काम करने गया था तभी ये हादसा हुआ। सूचना पाकर कतर्नियाघाट और लखीमपुर के तिकुनिया के वनकर्मी तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है।
दरअसल कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग का मझरा बीट लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र में आता है। यहीं कोतवाली तिकुनिया के ग्राम डुमेडा निवासी ओमप्रकाश पुत्र ढोढ़े शुक्रवार सुबह खेत में गेहूं काट रहा था। अचानक दोपहर 12 बजे के आसपास जंगल से बाघ निकल आया। बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने हो-हल्ला मचाया तो बाघ किसान को तेलागौढ़ी जंगल के पास छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। किसान को अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर कतर्नियाघाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार, कौशल किशोर सिंह, अब्दुल सलाम, हीरालाल और तिकुनिया के उप निरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी, वन दरोगा एचएल भारती, जितेंद्र कुमार समेत अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों रेंज के वनकर्मियों के बीच सीमा विवाद हुआ। इसके बाद तिकुनिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हमले को लेकर ग्रामीण काफी डरे हुए हैं।