बहराइच। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे ग्रामे ग्रामे गायत्री यज्ञ के क्रम में शक्तिपीठ नानपारा में यज्ञ अभियान का पांचवा कार्यक्रम 24 नवंबर को विकास खण्ड शिवपुर के ग्राम गुजराती पुरवा में संपन्न हुआ। इस दौरान गाँव से 5 लोगों का नानपारा शक्तिपीठ पर आगामी अप्रैल माह में होने वाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण में आने के लिए पंजीयन कराया गया।
बुधवार को प्रातः यज्ञ के बाद गाँव में नशा मुक्ति के पोस्टर लगाए गए। शक्तिपीठ पर आगामी वसंत पर्व से चलने वाले नौ दिवसीय साधना सत्र में आने के लिए भी लोगों ने पंजीयन कराया गया। इस मौके पर टोली के साथ चल रहे ज्ञानरथ से गुरुदेव का ज्ञान प्रसाद सत्साहित्य भी गाँव में लोगों तक बड़ी मात्रा में पहुंचाया गया। इसके साथ ही गायत्री शक्तिपीठ पर चलने वाले साधना सत्र में भोजनालय के लिए 5 लोगों ने 1 कुंतल अन्न प्रतिवर्ष देने का संकल्प लिया।