बहराइच। रविवार को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) तहसील मिहीपुरवा की मासिक बैठक पत्रकार साकेत वर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा पर चर्चा हुई जिसमें संगठन को आगे बढ़ाने तथा संगठन में सक्रियता बनाए रखने पर चर्चा की गई।
बैठक में तहसील अध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने पत्रकार हितों की बात करते हुए कहा कि हमारे एक पत्रकार साथी बलरामपुर के राकेश सिंह व उनके दोस्त पिंटू साहू को घर में जलाकर इसलिए मार दिया गया क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार की खबर लिखकर कलम को सच्चाई के रास्ते पर चलाया था,। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही हो। जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और समाज सेवा के रूप में पत्रकारिता करते हुए अपनी कलम चलाता है ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा का प्रावधान होना चाहिए। उपजा परिवार की सभी साथियों ने पत्रकार की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की तथा आक्रोश भी जताया। बैठक के समापन पर पत्रकार साथी राकेश सिंह की मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, मनीष सिंह, गिरीश त्रिपाठी, मनोज तिवारी, मदन पोरवाल, योगेंद्र मौर्य, अवधेश वर्मा, साकेत वर्मा, संतोष प्रजापति, अभिजीत प्रजापति, सचिन गुप्ता, सुधीर गुप्ता, दुर्गेश वर्मा, मिथिलेश जायसवाल समेत तमाम साथी पत्रकार उपस्थित रहे।