बहराइच। छोटे से जिले बहराइच में रहने वाले स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक अवधेश वर्मा द्वारा लिखी गई पुस्तक के कवर पेज का भव्य अनावरण बुधवार को मिहींपुरवा स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परिसर में हुआ। इस मौके पर बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गौंड व बलहा विधायक सरोज सोनकर ने मिलकर पुस्तक के कवर पेज का विमोचन किया। यह पुस्तक उत्तरप्रदेश के कैबिनेट व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की जीवन गाथा है। लेखक अवधेश वर्मा द्वारा रचित इस पुस्तक का नाम माटी से मुकुट तक रखा गया है। कवर पेज के बाद अब पुस्तक पढ़ने के लिए बहराइच की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है।
सर्वोदय इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में संचालन विद्यालय के शिक्षक रमाकांत पाठक व अध्यक्षता हरिराम गुप्ता ने की। पुस्तक के लेखक स्वतंत्र पत्रकार अवधेश वर्मा ने बताया कि ये उनके जीवन की लिखी हुई दूसरी पुस्तक है। इसके पहले भी उन्होंने उपन्यास लव यू पापा लिखकर अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। पुस्तक के कवर पेज का विमोचन करने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहराइच सांसद अक्षयवर लाल और बलहा विधायक सरोज सोनकर पहुंचे थे। काफी दिनों बाद विधायक व सांसद ने एक ही मंच साझा किया।
विमोचन के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद अक्षयवर लाल ने कहा कि मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा उनके राजनीतिक उतार-चढ़ाव के साथी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुकुट विहारी वर्मा के जीवन पर आधारित यह पुस्तक जिसमें एक गांव का गरीबी में पला-बढ़ा साधारण परिवार का बालक जो अपनी शुरुआत संघ के एक साधारण कार्यकर्ता से तय करके किस प्रकार से प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री तक पंहुचता है। उनके जीवन पर आधारित पुस्तक के मुख्य पृष्ठ का अनावरण मेरे जीवन का यादगार पल होगा।
वहीं विधायक सरोज सोनकर ने लेखक अवधेश वर्मा को बधाई देते हुए मंत्री मुकुट बिहारी के संघर्ष भरे जीवन की चर्चा की। इस मौके पर अवधेश वर्मा ने कहा कि मुकुट बिहारी वर्मा के आशीर्वाद व प्रेरणा से पुस्तक को लिखने का मनोबल मिला। पूरे कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में उपजा संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों के साथ सांसद प्रतिनिधि डॉ आनंद कुमार गोंड, बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल, कैबिनेट मंत्री के भाई सीताराम वर्मा, सुभाष वर्मा श्रवण कुमार मदेशिया, राहुल मदेशिया, उत्कर्ष प्रताप सिंह, रचित पोरवाल व मिहीपुरवा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।