बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा में कई वर्षों से चली आ रही रामलीला मंचन की परम्परा का शुभारम्भ कर दिया गया है। बीते शनिवार को कोविड-19 की गतिविधियों के साथ कार्यक्रम के पहले दिन लड्डू गोपाल दर्शन लीला मंडल वृंदावन के कलाकारों द्वारा श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ समाजसेवी अरूण दीक्षित द्वारा रामलीला का शुभारंभ हुआ।
रामलीला मेला ट्रस्ट की तरफ से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क इत्यादि नियमों का पालन करते हुए 200 कुर्सियों के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। हाथ धोने के लिए साबुन व पानी एवं सेनिटाइजर की समुचित व्यवस्था की गई है। बिना मुहं पर मास्क लगाये कार्यक्रम में प्रवेश वर्जित होगा। जनसमूह को सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन से अवगत कराते हुए रामलीला मंचन कार्यक्रम में आने को कहा गया है। नियमों का पालन हो इसलिए पुलिस प्रसाशन की पूरी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के प्रथम दिन जुगल किशोर पोरवाल, मदन पोरवाल, अरविंद चौधरी, गोलू मदेशिया, राहुल कुमार, सौरभ अग्रवाल, कमल सोनी समेत रामलीला समिति के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।