बहराइच। अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद शासन द्वारा दिए निर्देशों के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं। इसी प्रक्रिया में विकास खंड मिहींपुरवा के अंतर्गत शिव प्रसाद विंदेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज, सेमरहना खुल गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा निर्देशों के अनुसार ही विद्यालय को खोला गया है। सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। विद्यालय को पहले सेनेटाइज किया गया है। सभी बच्चों को गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइज किया गया है। वहीँ मास्क न लगाकर आए बच्चों को मास्क देकर प्रवेश दिया गया।
बच्चों की covid -19 जांच भी की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के प्रभारी डॉ० आरएन वर्मा के निर्देशानुसार डॉ० संदीप वर्मा, HEO जेके चौबे, LT बाबूलाल वर्मा, LT शिवबक्स सिंह, डॉ० एच एल कुशवाहा की टीम ने बच्चों की जांच की। जांच में 50 बच्चों को एंटीजन किट्स से तथा 45 बच्चों को आरटीपीसीआर के तहत जांच की गई। सभी बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। सभी बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहा। उधर, तहसील’ के अन्य विद्यालय भी खोले गये लेकिन बच्चों की उपस्तिथि न के बराबर रही। स्कूल तो खुले लेकिन बच्चे नही आये।
रिपोर्ट- साक्षी पुंडीर