बहराइच। महामना मालवीय मिशन के तत्वाधान में सोहरवा स्थित रामचन्द्र मिशन आश्रम में आयोजित पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उप प्रभागीय वनाधिकारी पीसी पांडेय ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के बिना मानव जीवन असंभव है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक वाहनों का उपयोग कर व सहकारी जीवन आधारित संसाधनों का उपयोग कर हमें पर्यवारण को संरक्षित करने में सहयोग करना चाहिए ताकि धरती का वातावरण मानव जीवन के अनुकूल रह सके ।
मिशन के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि पर्यवारण संरक्षण के लिए संगठन की ओर से विद्यालय, महाविद्यालय, मठ-मंदिर सार्वजनिक स्थलों की खाली पड़ी जमीनों व सरयू नदी के तटीय इलाकों में बड़े पैमाने पर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उन्हें स्थानीय जन सहयोग से संरक्षित करने का प्रयास किया जा हैं। कार्यक्रम का संचालन आश्रम के जोन इंचार्ज घनश्याम वर्मा ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश नाथ त्रिपाठी एडवोकेट ने पर्यवारण संरक्षण के महत्व को मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए आश्रम के माध्यम से जन सहभागिता के आधार पर पेंडो को रोपित कर अभियान चलाने की बात कही। समापन अवसर पर बहराइच बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री श्रवण कुमार निगम के नेतृत्व में ओषधीय प्रजाति के पेडो का रोपण कर पर्यवारण संरक्षण का सामुहिक संकल्प लिया गय। विद्यार्थियों ने भी वृक्षारोपण अभियान में बढ़चढ़ कर सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रशिक्षक जेके मल्होत्रा, जय सिंह, राजकुमार सिंह, आलोक माथुर, कृपा राम गुप्ता, अलीम व संजीव चौधरी एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।