बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीँ विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने उनकी बेटी की हत्या की है। फिलहाल मोतीपुर पुलिस ने विवाहिता के पति व सास-ससुर के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। बताते चलें कि विवाहिता के पेट में बच्चा भी पल रहा था। थाना मोतीपुर प्रभारी जय नारायण शुक्ला ने बताया कि विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पायेगी।
जानकारी के मुताबिक मिहींपुरवा कस्बे के कुड़वा स्थित मशहूर दीक्षित रेस्तरां के मालिक बाबूराम दीक्षित की पुत्र वधू बबली (25 वर्ष) की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। बबली का विवाह तकरीबन 5 वर्ष पहले बाबूराम दीक्षित के बेटे नीरज के साथ हुआ था। शनिवार रात अज्ञात कारणों से बबली की मौत हो गई। मौत का पता रविवार सुबह चलने पर घटना स्थल पर थाना मोतीपुर प्रभारी जय नारायण शुक्ला अपनी टीम के साथ पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। उधर, विवाहिता के भाई अरुण कुमार मिश्रा निवासी ईसानगर लखीमपुर ने ससुरालियों पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए पति व सास-ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तफ्तीश के बाद मौत की असली वजह पता चल पाएगी।