बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक गांव में मामूली सी बात पर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये। मामूली कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। वहीँ एक समुदाय ने घर में घुसकर लड़कियों व महिलाओं से अभद्रता भी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस टीम ने मामले को शांत कराया। पुलिस के आने के बाद हमलावर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगनिया निवासी बुधई ने अपने घर में सूअर पाल रखे हैं। उनके मोहल्ले में ही दूसरे समुदाय के लोग भी रहते है। बुधई ने बताया कि जानवर दूसरे समुदाय के घर में चला गया। घर में घुसे जानवर ने आंगन में रखे उनके सिलबट्टे को छू लिया। इसकी शिकायत परिवार ने बुधई के परिवार से की। बुधई ने बताया कि शिकायत पर हम लोगों ने सिलबट्टा दूसरे समुदाय के परिवार को देने की बात कहकर मामले को शांत करा दिया। लेकिन कुछ देर बाद 4-5 मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए एक दर्जन लोगों ने बुधई के घर धावा बोल दिया।
घर में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया। बचाव करने आए लोगों को मारा पीटा। यही नहीं बीच-बचाव करने आई महिलाओं व लड़कियों के साथ अभद्रता करने लगे। स्थानीय ग्रामीणों इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस टीम ने भी पीड़ित पक्ष पर ही दबाव बनाने का प्रयास किया। पुलिस की भाषा शैली पर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नाराजगी जताई। मामला दो सम्प्रदाय के होने के चलते गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। मोतीपुर थानाध्यक्ष जयनारायण शुक्ला ने बताया कि पीड़ित बुधई की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा।