बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मिहींपुरवा कस्बे के पूर्वी बस स्टॉप निवासी एक कपड़ा व्यापारी पुत्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात फंदे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली। बालक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यूँ उठाया इससे परिवार भी अनजान है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम परवानी गौढ़ी के पूर्वी वस स्टाफ निवासी शिव शंकर चौहान के 17 वर्षीय पुत्र अक्षत चौहान ने शनिवार की रात तकरीबन 9 बजे अपने घर के कमरे मे फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। ये हादसा तब हुआ जब परिजन रात का भोजन कर रहे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि वो अक्षत का रात के भोजन के लिए इंतजार कर रहे थे। इधर-उधर आवाज़ लगाई लेकिन अक्षत नही बोला। यह सोचकर कि कहीं घर के बाहर चला गया होगा, सब अपना भोजन खत्म कर अपने काम में लग गये। तकरीबन आधे घंटे बाद भी जब अक्षत घर में कहीं नही दिखा तो परिजनों को चिंता हुई। भागकर सब अक्षत के कमरे की तरफ गये तो दरवाजा अंदर से बंद था। बच्चों ने जब लोहे के दरवाजे में लगी खिड़की से देखा तो सन्न रह गये। अक्षत कमरे के भीतर फंदे से झूल रहा था। कमरे के भीतर का मंजर देखकर घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में कमरे का दरवाजा तोड़कर बालक को सीएचसी मोतीपुर लाया गया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी, अक्षत दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना पाकर मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र कुमार मिश्र, कांस्टेबल हरेन्द्र यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचे। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। हादसे के बाद परिवार सदमे में है।