बहराइच। देश में फैले कोरोना (कोविड-19) संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने फिर से दो दिन का लॉकडाउन लगाया है। करीब तीन महीने सख्त लॉकडाउन के बावजूद कोविड-19 के मामले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं इसलिए कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने दो दिवसीय लॉकडाउन का फैसला लिया। वहीं शनिवार को कोविड-19 के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ (27,114) बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
मिहींपुरवा कस्बे में क्षेत्र के युवाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर भिन्न-भिन्न जनजागरुकता अभियान कार्यक्रम चलाकर कोरोना संक्रमण को रोकने के उपाय किये जा रहे हैं। शुक्रवार शाम बहराइच संदेश व ABVP के युवाओं द्वारा मुख्य बाजार में पहुंचकर राहगीरों, व्यापारियों व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनीटाइजर वितरण किया। साथ ही युवाओं की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जन जागरूकता कार्यक्रम चला कर मौजूद लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वयं जिम्मेदार नागरिक बन इससे अपने क्षेत्र को बचाने की अपील करी। युवाओं ने कहा कि इस बीमारी के खिलाफ जारी लड़ाई में विजय पाने के लिये हम सबको योद्धा बनकर आगे आना होगा। कार्यक्रम के दौरान कस्बा स्थित इन्डियन बैंक व सेंट्रल बैंक में भी पहुंचकर उपस्थित ग्राहकों को मास्क देकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बहराइच संदेश टीम के सचिन गुप्ता, राहुल मदेशिया, अवधेश वर्मा, सन्तोष प्रजापति, (ABVP) ठा. उत्कर्ष प्रताप सिंह, रामसिंह वर्मा, पिंटू मौर्य, अमित गौड़ समेत काफी लोग मौजूद रहे।