विकास खण्ड मिहीपुरवा के एक गांव में कोटेदार की गुंडई इतनी बढ़ गई कि उसने ग्राम प्रधान को ही पीट दिया। प्रधान कोटेदार के पास राशन वितरण में हो रही धांधली की शिकायत करने पहुंचे थे। खबर है कि जिसने ग्राम प्रधान को पीटा वो ई-पास वितरण व्यवस्था के ब्लॉक सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर तैनात है। हालांकि कोटेदार महिला सुरभि देवी हैं लेकिन जिसने प्रधान के साथ ऐसी बदसलूकी करी वो उनका पुत्र पंकज श्रीवास्तव है।
मिली जानकारी के मुताबिक मिहींपुरवा विकासखंड के ग्राम सभा अमृतपुर पुरैना मे दबंग कोटेदार सुरभि देवी के लड़को ने अपने बहनोई के साथ मिलकर ग्राम प्रधान की पिटाई की है। बताते चलें कि कोरोना महामारी और बेरोजगारी से परेशान गरीब मजदूरों के लिए यूपी सरकार ने गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
इसी क्रम में अमृतपुर पुरैना के भी लोग 20 जून इतंजार कर रहे थे कि उनको भी निशुल्क राशन व अन्य सामग्री मिलेगी। लेकिन अमृतपुर पुरैना की महिला कोटेदार सुरभि देवी ने 20 जून से 22 जून तक राशन बांटा ही नही। कोटेदार के इस ढुलमुल रवैये परेशान ग्रामीणों ने आखिकार 22 जून को ग्राम प्रधान अजय से शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर राशन वितरण की जानकारी के लिये प्रधान ने कोटेदार को फोन मिलाया। फोन न उठने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य छट्ठू प्रसाद के साथ ग्राम प्रधान कोटेदार के घर पहुंच गए। यहां उन्होंने कोटेदार से गल्ला न बांटने की वजह पूंछी। लेकिन खाद्य पूर्ति निरीक्षक के चहेते कोटेदार सुरभि देवी के पुत्र पंकज श्रीवास्तव द्वारा समुचित जवाब न दिए जाने पर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा।
इसी विवाद के दौरान कोटेदार के दबंग लड़कों एवं उनके दामाद ने मिलकर ग्राम प्रधान अजय को गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे। यह अभद्र व्यवहार मारपीट में बदल गया और ग्राम प्रधान को गुंडई दिखाते हुए महिला कोटेदार के लड़को ने पीट दिया। ग्राम प्रधान अजय कुमार ने आपबीती की तहरीर मुर्तिहा कोतवाली में दी है। साथ ही गरीबों को गल्ला सुचारू रूप से वितरण कराने के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच करके कोटेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का प्रार्थना पत्र भी दिया है।
वहीं प्रकरण के संबंध में पूछे जाने पर पूर्ति निरीक्षक देवेश भारती ने बताया कि ग्राम प्रधान तथा कोटेदार के बीच जमीनी विवाद है। इसी वजह से ग्राम प्रधान कोटेदार का विरोध करते हुए व्यक्तिगत शिकायत करते हैं। घटना के बारे में मुर्तिहा कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर दोनों पक्ष से मिली है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उधर, कोटेदार सुरभि देवी के पुत्र पंकज श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा।