बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के गांव नयापुरवा में ग्रामीणों द्वारा खराब सड़क की शिकायत पर शनिवार शाम बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने उक्त मार्ग का निरिक्षण किया। आलोक जिंदल ने विकास कार्यों में लापरवाही व सड़क पर जल भराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासियों की शिकायत सुनी।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान उनके एरिया में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। विकास कार्य भी बहुत धीमी गति से हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत सुनते हुए विधायक प्रतिनिधि ने ग्राम प्रधान के खिलाफ तुरंत उच्च स्तर पर जांच कराने की बात कहते हुए जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। वहीं इस बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अख्तर अली ने बताया की दो ग्राम सभाओ की सीमा क्षेत्र होने के कारण नाली निर्माण व खराब सड़क मरम्मत में दिक्कत आ रही है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। कार्य योजना बना कर समस्या का हल जल्द से जल्द किया जायेगा। इस मौके पर रामचंद्र मद्धेशिया,रमेश सोनी, भाजपा कार्यकर्ता संतोष प्रजापति, राहुल मद्धेशिया, श्रेयांश यशस्वी, राजकुमार वर्मा, मंजूर अंसारी, गोविंद सिंह सागर आदि लोग मौजूद रहे।