बहराइच। ड्यूटी के पहले दिन ही नवागंतुक चौकी इंचार्ज धीरेंद्र मिश्रा ने मिहींपुरवा कस्बे में अपना पुलिसिया रौब दिखा दिया। रविवार सुबह ड्यूटी पर निकले धीरेंद्र मिश्रा ने कस्बे की सड़कों पर अपना डंडा चटकाना शुरु कर दिया। कई लोगों को अपने पुलिसिया रौब में फटकारा उसके बाद शाम को रेलवे क्रासिंग चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान शुरु कर दिया। इसी बीच अपनी धाक जमाने के चक्कर में उन्होंने कस्बे के गल्ला व्यवसायी सुपुत्र को जोरदार थप्पड़ मार दिया। नए-नवेले चौकी इंचार्ज केे इस रवैए ने उनको मुसीबत में डाल दिया। व्यवसायी के समर्थन में तमाम लोग क्रासिंग चौराहे पर इकट्ठा हुए और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए चौकी इंचार्ज के खिलाफ बवाल करना शुरु कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी सवार गल्ला व्यवसायी के सुपुत्र को धीरेंद्र मिश्रा ने कागजात दिखाने के लिए रोका। लड़का कागजात दिखाने के बारे में वो कुछ बता पाता तबतक चौकी इंचार्ज ने उसे थप्पड़ मार दिया। धीरेंद्र मिश्रा ने जिस लडके को थप्पड़ मारा उसका नाम शिवम है। शिवम के पिता अजय अग्रवाल संभ्रांत गल्ला व्यवसायी हैं। इधर बवाल बढ़ता देख मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने चौकी इंचार्ज के साथ धक्का-मुक्की शुरु कर दी। इस बीच मौके पर मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला पहुंचे तो लोग उनसे भी धीरेंद्र मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। आखिरकार अपराध निरीक्षक मनोज कुमार, खंण्ड संचालक बाबूलाल शर्मा आदि लोगों ने सबको समझाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।