बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के मूर्तिहा वन रेंज अंतर्गत स्थित लक्कड़ शाह बाबा की दरगाह भी लॉकडाउन के दौरान बंद कर दिया गया है। आवागमन के संसाधन भी बंद हैं ऐसे में दरगाह पर दूसरे राज्य से जियारत करने आए कुछ जायरीन जंगल में फंस गए। जायरीनों को जबतक खाने-पीने की सामान रहा तबतक उन्हें कोई दिक्कत नही हुई। सामान खत्म होने के बाद जंगल में फंसे इन लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई।
जानकारी के मुताबिक लक्कड़ शाह की मजार पर जियारत करने पटना, मुरादाबाद, गाजीपुर आदि 30-35 परिवार आए थे। जंगल में फंसे होने की सूचना जब मुर्तिहा कोतवाल अशोक कुमार को लगी तो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने मजार का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया साथ ही जायरीनों को भोजन की व्यवस्था कराई गई।मुर्तिहा कोतवाल अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि दरगाह पर जंगल के बीच फंसे 35 जायरीन परिवारों में से प्रत्येक परिवार को हमारी टीम द्वारा 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, 1 किलो टमाटर, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, सरसों तेल तथा अन्य दैनिक उपभोग की आवश्यक सामग्री दी गई है।
अशोक कुमार ने बताया कि जायरीनों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सभी को 3 मीटर की दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई। इस दौरान मौके पर मुर्तिहा कोतवाल अशोक कुमार के साथ कांस्टेबल शिवकुमार, हेमंत वर्मा ,महिला कांस्टेबल साधना, रागिनी पाठक आदि सहित पुलिस टीम मौजूद रही।