बहराइच। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। हर कोई कोरोना से लड़ने के लिए अपने घरों में बंद है। प्रशासनिक अधिकारी भी लॉकडाउन की इस ड्यूटी में हर तरह से मुस्तैद हैं। जिले के हर इलाकों जैसे रिसिया, मटेरा, नानपारा, रायबोझा, गायघाट, मिहींपुरवा की सड़कों पर पसरा सन्नाटा लॉकडाउन की तस्वीरे पिछले 4 दिनों से बयां कर रहा है।
कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ने की इस संकट घड़ी में घरों में रहने के साथ गांव-गांव जाकर आमजनता को जागरुक करने का सराहनीय कार्य अधिकारी हों या क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक सभी कर रहे हैं। शनिवार को मिहींपुरवा कस्बे में लॉकडाउन का चौथा दिन था। मोतीपुर चौकी इंचार्ज अजय तिवारी, बाबूलाल शर्मा, मोतीपुर ग्राम प्रधान हमीद अंसारी, पप्पू राईनी, ग्राम प्रधान अख्तर अली व अन्य लोगों ने मिहींपुरवा की जनता को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। लोगों से अपील की गई कि संकट की इस घड़ी में सभी लोग अपने घरों पर रहें। घरों पर ही रहना ही कोरोना से लड़ने का एकमात्र उपाय है। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ही ही घरों से बाहर आवश्यक जरूरी घरेलू सामग्री खरीदने के लिए निकलें।
उधर, लॉकडाउन व मिहीपुरवा व्यापार मंडल के आदेशों का कस्बे के दुकानदारों ने सख्ती से पालन किया। दुकानदार 1 मीटर के दायरे में घेरा बनाकर जरुरी सामानों की बिक्री कर रहे थे। हर दुकान पर पुलिस प्रशासन भी निगरानी करता रहा। दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर भीड़ नही लगने दी। बता दें कि लॉकडाउन में दुकानदारों को सुबह 6 से 9 और शाम 3 से 6 तक दुकानें खुलने का वक्त मिला है। रईस बिस्कुट के मालिक जावेद अंसारी ने कहा कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के आदेशों का दिल से समर्थन है। लॉकडाउन के नियमों का किसी भी कीमत पर उलंघन नही किया जाएगा।