बहराइच। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। हर कोई कोरोना से लड़ने के लिए अपने घरों में बंद है। प्रशासनिक अधिकारी भी लॉकडाउन की इस ड्यूटी में हर तरह से मुस्तैद हैं। जिले के हर इलाकों जैसे रिसिया, मटेरा, नानपारा, रायबोझा, गायघाट, मिहींपुरवा, गंगापुर, सुजौली की सड़कों पर पसरा सन्नाटा लॉकडाउन की तस्वीरे पिछले 4 दिनों से बयां कर रहा है।
शनिवार को सुजौली एसओ हेमंत गौड़ की टीम ने सुजौली के कई गांवों का भ्रमण कर वहां मौजूद जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी। इस दौरान पुलिस ने चावल, दाल, तेल व अन्य खाने की सामग्री वितरित की। एसओ हेमंत गौड़ ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रहे लोगों को घर में ही रहने के लिए जागरूक व प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यदि कुछ लोग जो लॉकडाउन के दौरान अपने कोई परेशानी बता रहे तो विशेष रूप से उन लोगों पुलिस टीम ने राशन आदि उपलब्ध कराया है।