बहराइच। नये साल के अवसर पर बुधवार को मिहींपुरवा विकासखंड के नई बस्ती निद्धीपुरवा में विश्व के महान धनुर्धर आधुनिक तीरंनदाजी वीर एकलव्य के जन्म दिवस पर आयोजित जयंती समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक चिंतक, लेखक, एडवोकेट रामेश्वर पवन रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता रामप्रवेश निषाद ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ लाल जी बौद्ध ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही उपस्थित वीरेंद्र चक्रवर्ती, रामशंकर निषाद, प्रीतम निषाद, बृजेश निषाद आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर राम तपेश्वर गौतम एवं उनकी टीम की ओर से सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने संगीत कार्यक्रम का भी आनन्द उठाया। निद्धीपुरवा की नई बस्ती में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लल्लन कुमार निषाद ने एकलव्य जयंती समारोह में आए सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, मुन्ना निषाद, मुसाफिर, हीरालाल निषाद आदि साथियों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।