बहराइच। डीएम शम्भु कुमार ने शनिवार को निराश्रित गोवंशों के लिए जिल में संचालित अस्थायी गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चारा, पानी, दवा इलाज तथा ठण्ड से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। डीएम ने विकासखण्ड चित्तौरा के ग्राम कटरा बहादुरगंज व फुलवरिया तथा विकास खण्ड रिसिया के ग्राम भैंसहा के अस्थायी गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण करते हुए की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गो आश्रय स्थलों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को कम्बल का वितरण भी किया।
डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि ठण्ड व शीतलहर को देखते हुए पशुओं को स्वच्छ पानी दिया जाए तथा शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार गो आश्रय स्थल पर रहने वाले पशुओं के लिए सही ढंग से बन्दोबस्त किये जाएं। डीएम ने पशुओं के लिए आवश्यकतानुसार हरे चारे का प्रबन्ध किये जाने के साथ-साथ गोबर से कम्पोस्ट खाद तैयार कराये जाने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा नवीन चन्द्र शुक्ला व रिसिया के रवि शंकर प्रधान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।