नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली कांग्रेस के पूर्वाचंली कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों ने दिल्ली स्थित कंस्टीटूशन क्लब में चुनावी दम ख़म दिखाया। बताते चलें कि दिल्ली में लगभग 90 लाख पूर्वांचली रहते हैं जो प्रदेश की कुल आबादी का लगभग 45 प्रतिशत है। इसलिए प्रदेश के पूर्वांचली वोटर्स को लुभाने के लिए हर पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। कांग्रेस ने इसी वजह से पूर्वांचल नेता कीर्ति आज़ाद को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया है।
पूर्वांचल कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, पार्टी प्रभारी पीसी चाको, पार्टी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, चुनाव समिति अध्यक्ष कीर्ति आज़ाद मौजूद रहे। पूर्व स्पीकर मीरा कुमार ने भोजपुरी मे संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली को पूर्वांचलियों ने बनाया है और दिल्ली पर पूर्वांचलियों का पूरा अधिकार है। कांग्रेस पूर्वान्चल संयोजक प्रदीप पांडेय ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो पार्टी पूर्वांचल का सम्मान करेगी, आगामी चुनाव में दिल्ली में उसी पार्टी की सरकार बनेगी। कार्यक्रम संयोजक मुकेश सिन्हा ने कहा कि पूर्वान्चल कांग्रेस ने आगामी चुनाव में 20 सीटों पर पूर्वान्चल कैंडिडेट उतारने की मांग की है। पार्टी तकरीबन 15 सीटों पर पूर्वान्चल कैंडिडेट उतारेगी।