बहराइच। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर मंगलवार को मिहींपुरवा कस्बा स्थित मोदी अतिथि भवन में खाद्य विभाग की तरफ से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व बतौर विशिष्ट अतिथि सर्वोदय इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को संविधान समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए खाद्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राजेन्द्र पांडेय ने उपस्थित समस्त व्यापारी बंधुओं व गणमान्य नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना के साथ संविधान प्रदत्त मूल कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, चिकित्सक डॉक्टर नरेंद्र मौर्य आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश गोयल, पप्पू रायनी,बिल्लू सोनी, शोएब रायनी,मनीष सिंह,बाबूराम दीक्षित,राजेश गुप्ता,सरदार गुरमीत सिंह,पिन्टू मौर्य सहित भारी संख्या में व्यापारी बंधु मौजूद रहे।