बहराइच। महामना मालवीय मिशन अवध के तत्वावधान में फखरपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम रामापुर किन्दौली में विशाल बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर व विष मुक्त खेती नशा मुक्त गाँव आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच से सम्बद्ध वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा लगभग 200 मरीजों का निःशुल्क उपचार कर दवाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम में मौजूद अवध क्षेत्र के संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि नशे से होने वाले भयावह हालात को लेकर जिले के सीमावर्ती इलाकों में जनजागरण महाअभियान चलाया जा रहा है। नशा उपभोग उत्पाद एवं विक्रय स्थलों को चिन्हित कर ग्रामीणों को जागरूक कर नशा पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए संगठन की ओर से अथक प्रयास किये जा रहे हैं।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ एमवी सिंह ने बेहतर खेती व अच्छी उपज के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। खेती के साथ रोजगार परक कृषि आधारित पशुपालन, सब्जी उत्पादन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक माननीय कृष्णा नंद शुक्ल जी (समाजसेवी) व संचालन महामंत्री आलोक शुक्ल एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रगतिशील कृषक समाजसेवी अम्बिका वर्मा, संरक्षक अर्जुन कुमार दिलीप, ग्राम प्रधान तिंगई भगवानदीन मिश्र, प्रधान रामापुर दुर्गेश शुक्ला, प्रगतिशील किसान राजाराम पांडे, चिकित्सक डॉ०अजय प्रताप सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ0 ए रहमान, डॉ अरुण कुमार गौड़, डॉ0 जनमेजय गुप्ता, नीतू मिश्रा, अशोक शुक्ल समेत सैंकड़ों ग्रामीण कृषक उपस्थित रहे। समापन अवसर पर सामुहिक रूप से मिशन द्वारा चलाये जा रहे है महाअभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।