बहराइच। रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध) के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट स्थित अधिवक्ता संघ सभागार में भारत रत्न प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान सभागार में उपस्थित संगठन व संघ के पदाधिकारियों ने शोषित दलित व वंचित समाज को निःशुल्क न्याय दिलाये जाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर एडवोकेट चैम्बर परिसर में स्थाई निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र का भी उदघाटन हुआ।
सहायता केंद्र का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री शैलेंद्र कुमार एडवोकेट(उच्च न्यायालय लखनऊ) ने किया। इसके अलावा संरक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू मैथलीशरण एडवोकेट, जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा एडवोकेट, महामंत्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, संयोजक आलोक शुक्ल एडवोकेट, संरक्षक श्री चंद्र वीर सिंह एडवोकेट, बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रमोहन श्रीवास्तव एडवोकेट आदि तमाम वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने डॉ राजेद्र प्रसाद को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला साथ ही उनके विचारों पर चलने की बात कही। इस कार्यक्रम में मौजूद कुलदीप सिन्हा एडवोकेट, सतीश सिंह एडवोकेट, पं कृष्ण लाल पांडे एडवोकेट, समाजसेवी जयकृष्ण मौर्या, राकेश कुमार एडवोकेट, सुनील जायसवाल, शांतनु श्रीवास्तव, संजीव चौधरी, अनमोल श्रीवास्तव, सुधाकर मिश्र, संभुदयाल बाजपेयी, रामचंद्र पाठक, अरविंद सिंह समेत सैंकड़ों अधिवक्ता व समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद अधिवक्ताओं ने निःशुल्क विधिक परामर्श समिति के संचालन में सम्पूर्ण सहयोग देने की बात कही। वहीं संगठन की ओर से वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रामछबीले शुक्ल एडवोकेट व संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन श्रीवास्तव एडवोकेट व मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। समापन अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने पर्यावरण , जलसंरक्षण व नशा उन्मूलन विषयक आधारित जन चेतना महाभियान चलाने पर चर्चा की।