बहराइच। दिवाली की छुट्टी के बुधवार को बच्चों का स्कूल खुला था, इसी बीच क्लास में जहरीला सांप आ जाने से स्कूल प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा कस्बे में प्राथमिक विधालय कल्लूगौढ़ी की एक क्लास में जंहरीला सांप पहले से छुपा बैठा था। बुधवार करीब 2 बजे क्लास में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, तभी एक जहरीला सांप विधालय की फर्श से निकलकर छात्रों के स्कूली बैग में जाने लगा। बच्चों ने सांप देखा तो डर गये और डर से चिल्लाने लगे। विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि शिक्षक हरिंद्र चौहान ने ग्रामीणो के सहयोग से ज़हरीले सांप को डंडो से डराकर बाहर निकाल दिया। सांप निकलने के बाद क्लास दोबारा शुरु हुई।