बहराइच। दहशरा व मूर्ति विसर्जन को सकुशल निपटाने के लिए जिले की सभी थानों की पुलिस महीने भर से गांव-गांव में चौपाल लगाकार आम जनता को मूर्ति’विसर्जन में सावधानी बरतने को लेकर जागरूक करती आ रही है। बुधवार को मूर्ति विसर्जन होना है लिहाजा मिहींपुरवा कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर मोतीपुर एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने पुलिस बटालियन के साथ सभी इलाकों में फ्लैगमार्च कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया।
फ्लैगमार्च मोतीपुर थाने से शुरु होकर पश्चिमी बस अड्डा, मेन मार्केट, पूर्वी बस अड्डा, जरही रोड होते हुए थाने पर ही खत्म हुआ। बताते चलें कि एसपी गौरव ग्रोवर के सख्त आदेशों के बाद पूरा पुलिस डिपार्टमेंट अलर्ट है। मूर्ति विसर्जन विसर्जन के दौरान कोई चूक हो इसलिए पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती है। एसएचओ हर्षवर्धन सिंह साफ़ कहा है कि विसर्जन के नाम पर किसी भी तरह की अराजकता व जुलूस के दौरान अश्लील गानें कतई बर्दाश्त नही किये जाएंगे। फ्लैगमार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने आमजन से विसर्जन के दौरान आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की। फ्लैगमार्च के दौरान मोतीपुर एसएचओ हर्षवर्धन सिंह, चौकी प्रभारी अजय तिवारी व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ फ़ोर्स मौजूद रही।