बहराइच। असत्य पर सत्य की जीत का भाव और मन में राम के प्रति अटूट आस्था लिए श्री रामलीला समिति मिहींपुरवा द्वारा रामलीला परिसर में दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भव्य नाट्य मंचन के दौरान पहले राम भगवान व दशानन रावण के बीच युद्ध हुआ उसके बाद रावण दहन हुआ।
बताते चलें कि प्रतिवर्ष दशहरे के दिन रामलीला ग्राउंड पर भब्य मेला भी लगता है जिसमे आसपास व दूर-दराज के लोग दशहरा महोत्सव का आनंद लेने आते हैं। मेले में आये हुए युवा अपने स्मार्ट फ़ोन के साथ रावण, राम व सीता के साथ सेल्फी व बच्चे चाट व गुब्बारों की दुकान पर दिखाई दिये। मेले में बुजुर्गों का भी उत्साह भी गजब का था। दशहरा महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मोतीपुर एसएचओ हर्षवर्धन सिंह व चौकी प्रभारी अजय तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। रावण दहन के बाद उपचुनाव की भाजपा उम्मीदवार सरोज सोनकर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया साथ ही अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान श्री रामलीला समिति मिहीपुरवा के अध्यक्ष जुगुल किशोर, मदन पोरवाल, सौरभ अग्रवाल, दीपक मदेशिया व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।