बहराइच। मिहींपुरवा कस्बा स्थित इलाहाबाद बैंक गोपिया में ग्राहकों को पैसे नहीं मिल रहे हैं। बैंक के अंदर बैठे अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और उपभोक्ता व व्यापारी परेशान हैं। पूरा दिन बिताने के बाद उपभोक्ता वापस बैरंग लौटने को मजबूर हो जाते हैं। शनिवार को कई उपभोक्ताओं का बैंक कर्मियों से विवाद भी हुआ।
मिहींपुरवा कस्बे में इलाहाबाद बैंक की गोपिया शाखा स्थित है। इस बैंक में तकरीबन 40 से अधिक गांव के लोग लेनदेन करते हैं। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता बैंक परिसर में पहुंचते हैं और लाखों का लेनदेन भी होता है। लेकिन आजकल लोग विदड्राल भरकर लाइन लगाये हैं लेकिन बैंक से नकदी नहीं निकाल रही है। कभी सर्वर नहीं तो कभी नकदी न होने की बात कहकर उपभोक्ताओं को वापस कर दिया जाता है। शनिवार को व्यवसायी विनोद गुप्ता बैंक में नकदी निकालने के लिए पहुंचे, लेकिन सर्वर की खराबी होने की बात कहकर वापस कर दिया गया। इसी तरह महिला उपभोक्ता नुसरत, शांती देवी, संजय गुप्ता समेत अन्य उपभोक्ताओं को भी बैरंग लौटा दिया गया। नकदी न मिलने से उपभोक्ताओं में नाराजगी दिखी। सभी ने बैंक कर्मियों से विवाद भी किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिना दलालों के बैंक से नकदी नहीं निकाली जा रही है। इस मामले में शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जितना पैसा रहता है उतना दिया जाता है। शनिवार सको देर से बैंक में पैसे आये इसलिए देर से उपभोक्ताओं को वितरित किया गया है। बैंक में सर्वर की समस्या अक्सर बनी रहती है जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।