बहराइच। उपचुनाव के सकुशल निपटाने के मद्देनजर एसडीएम केपी भारती ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ कतर्निया मार्ग पर वाहनों की जांच की। जांच के दौरान प्राईवेट बस में 54 के बजाए 80 यात्री बैठे मिले तो एसडीएम ने नाराजगी जताई। वहीँ स्कूली वैन में बच्चों को बेतरतीब बैठाकर गंतव्य तक ले जाया जा रहा था जिसपर एसडीएम ने तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
शनिवार को उपजिलाधिकारी केपी भारती, तहसीलदार राजकुमार, नायब तहसीलदार शशांक उपाध्याय की अगुवाई में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने कतर्निया मार्ग पर छापेमारी की। मार्ग पर आवागमन करने वाले चार पहिया वाहनों को रोक कर तलाशी ली गई। बहराइच से चलकर बिछिया जा रही एक बस की जांच में परमिशन 54 यात्रियों का होने के बावजूद उसमें 80 यात्री सवार मिले। इस पर बस परिचालक को हिदायत दी गई। इसके बाद स्कूली वैन के निरीक्षण में बेतरतीब तरीके से बच्चे सवार मिले। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है यदि दोबारा ऐसा पाया गया तो पर स्कूल के साथ वैन चालक पर कार्रवाई की जाएगी। वहीँ इसके अलावा टीम के सदस्यों ने चार पहिया वाहनो की जांच कर नकदी व अन्य सामानों की तलाशी ली। टीम की इस कार्यवाही से वाहन स्वामियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।