बहराइच। जिले का हर गांव-कस्बे में इन दिनों मेले का माहौल है। दशहरे का त्यौहार हर जगह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री रामलीला मेला ट्रस्ट द्वारा मिहींपुरवा कस्बे की बड़ी बाजार में चल रहे मंचन में शुक्रवार को भव्य राम विवाह का आयोजन किया गया।
इस अयोजन में पूरे विधि-विधान से श्री राम भगवान का विवाह आयोजित हुआ साथ ही पूरे कस्बे में पूरे धूमधाम से राम बरात निकाली गई। राम बारात बड़ी बाजार से शुरु होकर कस्बे के पूर्वी बस अड्डा, पश्चिम बस अड्डा, जरही रोड, छोटी बाजार, बड़ी बाजार होते अपने गन्तब्य पर समाप्त हुई। राम भगवान की इस बारात में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कस्बे में भ्रमणं के दौरान राम बरात के साथ मोतीपुर एसएचओ हर्षवर्धन सिंह सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद रहे। राम बारात के बाद कस्बे वासियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। रामलीला समिति द्वारा आयोजित इस विवाह में बतौर मुख्यातिथि मौजूद भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने राम और सीता को आशीर्वाद दिया। बताते चलें की प्रतिवर्ष इसी तरह श्री रामलीला मेला ट्रस्ट द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है जिसमें आसपास व दूर-दराज के लोग हिस्सा लेकर रामलीला के साथ कस्बे की रौनक बढाते हैं। राम बारात की इस भव्य यात्रा में रामलीला मेला ट्रस्ट के अध्यक्ष जुगुल किशोर, सौरभ अग्रवाल, दीपक मदेशिया व अन्य लोग मौजूद रहे।