बहराइच। महामना मालवीय मिशन व किसान परिषद बहराइच के तत्वाधान में शुक्रवार को भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित हाजरा फार्म निकट चिकनिया रायबोझा में सीओ नानपारा अरुणचंद्र के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित किसानों व दुर्गापूजा आयोजित करने वाले पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद्र ने कहा कि पुलिस के साथ आप सभी को सहयोग व शांति व्यवस्था कायम करने में सहभागिता निभानी पड़ेगी। दुर्गापूजा विसर्जन में किसी भी प्रकार की अराजकता से निपटने के लिए हमारी पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेगी। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक नानपारा सर्कल जगन्नाथ यादव, मनोज कुमार रॉय, डीके मिश्र ,इंस्पेक्टर हेमंत गौड़ , कोतवाल मोतीपुर हर्षवर्धन सिंह समेत उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने संबोधित कर समूचे क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होने की बात कही और त्योहार शांतिपूर्ण बनाने के लिए जनसहयोग की अपेक्षा की।
बैठक के दौरान नशा उन्मूलन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मालवीय मिशन बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि, नशा मनुष्य के पतन का कारण है और नशा के उपभोग से परिवार समाज रास्ट्र का विघटन होता है इसलिए यह आवश्यक है कि जनजागरण अभियान चला कर समाज मे बड़े पैमाने पर फैल रहे नशा उपभोग, उत्पाद व सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। वहीं नशा उन्मूलन पर बोलते हुए सीओ अरुण चंद्र ने कहा कि नशा उपभोग करके कुछ असामाजिक तत्व त्योहारों पर अशांति फैलाने का प्रयास करते हैं उनपर कड़ी निगाह रखी जा रही है किसी भी दशा में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने आव्हान किया कि, समाज मे कोढ़ की तरह फैल रहे अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए जनसहयोग व जागरूकता आवश्यक है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र व फसल अनुसंधान केंद्र बहराइच के प्रभारी प्रोफेसर डॉ एमपी सिंह ने विष मुक्त खेती व नशा मुक्त गांव महाअभियान की सराहना करते हए कहा कि, किसानों को सजक व जागरूक रह कर अच्छे किस्म के बीजों का उपयोग करना चाहिए साथ ही रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक दवाइयों से बचना चाहिए ताकि हमारे भोजन में जहर का प्रभाव समाप्त हो सके। वहीं महामंत्री किसान परिषद सरदार गुरुनाम सिंह ने कहा कि किसान परिषद के तत्वावधान में समूचे जिले में विष मुक्त खेती व नशा मुक्त गांव अभियान को चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में जनजागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही प्रभावित लोगों के उपचार के लिए बहुउद्देश्यीय स्वास्थ शिविर का आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अरविंद चौधरी, ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, प्रमोद वर्मा, ओम प्रकाश सरदार मेजर सिंह समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने सामुहिक रूप से नशा उन्मूलन अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।