बहराइच। मोतीपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा, दशहरा व बलहा उपचुनाव के मद्देनजर पूरे इलाके में फ्लैगमार्च किया। फ्लैगमार्च के दौरान लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के साथ चुनाव संपन्न कराने पर बल दिया। इस दौरान मोतीपुर पुलिस के साथ काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
बलहा उपचुनाव के लिए प्रशासन से लेकर पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है। 21 अक्तूबर को मतदान होना है लिहाजा पुलिस अधीक्षक डॉ। गौरव ग्रोरव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्द्धन सिंह, उपनिरीक्षक राजेश गुप्ता, मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज अजय कुमार तिवारी,जालिमनगर चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों ने मोतीपुर थाने के मुख्य गेट से बुधवार रात में फ्लैगमार्च शुरू किया। फ्लैगमार्च मोतीपुर वन बैरियर, मिहींपुरवा कस्बा, कतर्निया बस स्टैंड, बहराइच बस स्टैंड, स्टेट बैंक होते कुड़वा तक पंहुचा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। एसओ हर्षवर्द्धन सिंह ने कहा कि ग्रामीण बिना भय के मतदान करें। किसी भी तरह की अराजकता के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा दशहरा व रामलीला शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।