बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के विद्यालय भज्जापुरवा में शुक्रवार को पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल की मौजूदगी में चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में ग्रामीणों ने शौचालय, आवास में भ्रष्टाचार के साथ नालियों की सफाई न होने की समस्या उठायी गई। साथ ही बिजली कटौती का दर्द ग्रामीणों ने सुनाया। चौपाल के बाद अनुपमा जायसवाल ने ग्रामीणों को आवास, शौचालय व अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र बांटे।
प्राथमिक विद्यालय भज्जापुरवा में चौपाल लगाकर पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण अधूरे पड़े हुए हैं। पैसा न मिलने से शौचालय नहीं बन सका है। कुछ शौचालय की जगहों में कूड़ा भरा हुआ है। अनुपमा जायसवाल ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पात्रों को शौचालय की राशि देने का निर्देश दिया। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि रोस्टर के विपरीत महज तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। इस पर अनुपमा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बिजली व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
वहीं कई ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा खाद्यान्न न देने की बात कही। पूर्व मंत्री ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की सभी समस्याएं दूर होंगी। चौपाल के अंत में उन्होंने ग्रामीणों को राशनकार्ड, आवास के प्रमाण पत्र दिए। इसके अलावा शौचालय, गैस चूल्हा व अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र बांटे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कमल बहादुर सिंह, जयप्रकाश शर्मा, हेमा निगम, प्रभा सोनी, बीडीओ सुभाष चंद्र सरोज, ग्राम विकास अधिकारी संदीप त्रिपाठी, मिथिलेश जायसवाल समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।