बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के कुड़वा गांव निवासी एक युवक शुक्रवार सुबह अपने घर में बल्ब लगा रहा था। बल्ब लगाते वक्त अचानक वो करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही व झुलसकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे सीएचसी मोतीपुर ले गए यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी ने राजस्व टीम के साथ मौके का मुआयना किया है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोतीपुर थाना अंतर्गत कुड़वा गांव निवासी पकौड़ी (3०) पुत्र लुटावन शुक्रवार सुबह नौ बजे के आसपास घर में होल्डर में बल्ब लगा रहा था। पैर नंगा होने के कारण जमीन से अर्थिंग आ गया। अर्थिंग की वजह से पकौड़ी करंट की चपेट में आ गया। वह जमीन पर ही गिर गया। परिवार के लोग आनन-फानन में पकौड़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक पकौड़ी की मौत रास्ते में ही हो गई थी। मौत की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी कीर्तिप्रकाश भारती राजस्व टीम व मोतीपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।