बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के उर्रा बाजार में बृहस्पतिवार को आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने इकट्ठा होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई व सड़क निर्माण मद में बजट आने के बाद कार्य नहीं हो रहा है। प्रदर्शन के बाद सभी लोगों ने डीएम को पत्र भेजा है।
उर्रा में आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने बृहस्पतिवार को ग्रामीण एकत्रित हुए। भाजपा सेक्टर अध्यक्ष ज्ञानसागर मौर्य, शैलेंद्र साहनी, अमरेंद्र शर्मा, ओपी वर्मा अगुवाई में सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि उर्रा बस स्टॉप से राजकुमार किराना स्टोर तक नाली निर्माण व सफाई का बजट आया, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ है। इसी तरह खड़ंजा सड़क निर्माण के लिए बजट आया, उस पर कोई अमल नहीं हुआ। सरकार बजट भेजती है, लेकिन उसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में नालियों में गंदगी फैली हुई है। बदबू उठने से लोग निकल नहीं पा रहे हैं। गांव के लोग काफी परेशान हैं। प्रदर्शन के बाद सभी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। इस मौके पर बीरबल गौड़, रोहित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।