बहराइच। तहसील मिहींपुरवा में बृहस्पतिवार को बतौर नये एसडीएम कार्य भार ग्रहण करने वाले केपी भारती एक्शन मूड में नज़र आए। एसडीएम ने पहले दिन लेखपाल संघ बैठक की। बैठक में तहसील के लेखपालों व उपजिलाधिकारी के बीच ऑनलाइन शिकायत निस्तारण, समाधान दिवस, जनता दर्शन, आय एंव जाति प्रमाणपत्र, परिवारिक लाभ, राजस्व वसूली, खतौनी, वरासत आदि बिंदुओं पर काम करने के तरीके पर चर्चा की गयी।
एसडीएम ने कहा कि लेखपाल अपने कामों के प्रति ईमानदार व सजग रहें। लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। सभी काम समय से जमीनी स्तर पर ही निस्तारित कर लिये जाएं। इसके अलावा निराश्रित पशुओं की देखभाल के संदर्भ में एसडीएम ने प्रधानो की समस्याओं को सुना। एसडीएम को ग्राम प्रधानो ने जानकारी दी कि करीब छ: माह पूर्व ग्राम पंचायत में बनी गौशालाओं में रह रहे निराश्रित पशुओं के चारा के लिए अभी तक शासन की ओर से कोई धनराशि खातो में नही भेजी गयी है। प्रधानो ने कहा कि बिना धन आवंटित हुए गौशाला के पशुओं की देखभाल सम्भव नही है।
प्रधानों की समस्याओं पर उप जिलाअधिकारी केपी भारती में सभी प्रधानों से गोवंश के रखरखाव व भोजन आदि पर खर्च हुए धनराशि की सूची मांगी। एसडीएम ने कहा कि पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। पशु चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर अति शीघ्र गौशाला में निराश्रित पशुओं के भोजन आदि पर व्यय हुए धनराशि को ग्राम प्रधानो के खातो में उपलब्ध करा दिया जायेगा।