बहराइच। थाना सुजौली अंर्तगत चफरिया में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चफरिया में सेवार्थ फाउण्डेशन के तत्वावधान में ग्रामीणों की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि गिरिजापति त्रिपाठी एंव श्याम पाल चौधरी रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र के 15 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अध्यापकों में मनोज कुमार, रामगोपाल, अमित मिश्रा, पंकज कुमार, राकेश कुमार आदि रहे। इस मौके पर आयोजक मंडल के सदस्य जंग हिन्दुस्तानी, ज़ोहेब खान, पप्पू मौर्या, अनिल मदेशिया, अजहर खान, प्रवीण कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे तथा सभी ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।
वहीं दूसरी तरफ थाना मोतीपुर अंर्तगत मिहींपुरवा कस्बे के प्रगति पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को विधालय प्रबंध समिति एंव यूनियन बैंक की ओर से वृक्षारोपण कर शिक्षक दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्रो को वृक्षो का महत्व बताते हुये सभी ने वृक्षो के संरक्षण का संकल्प लिया तथा टीचरों ने गुरु दक्षिणा के रुप में छात्रो से जीवन भर पेड़ो की रक्षा करने को कहा। यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा नानपारा के प्रबंधक पंकज कुमार मौर्य ने कहा कि वृक्षो के बिना पृथ्वी पर जीवन सम्भव नही है इसलिये यूनियन गो ग्रीन योजना के तहत अबतक कई स्थानो पर सैकड़ो वृक्ष रोपित किये जा चुके है। इस मौके पर विधालय के प्रबंधक हाजी सिराज अहमद, प्राचार्य इश्तियाक अहमद, बशीरूददीन शाह, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।