बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिजापुरी सिचाई कालोनी में उद्यान एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही देहात संस्था द्वारा सुपोषण परियोजना लोकार्पण समारोह का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद अक्षयवरलाल गौड़ ने फीता काटकर किया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को कृषि सम्बंधित तमाम जानकारियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान उद्यान पशुपालन रेशम विभाग व देहात संस्था द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि रहे सांसद अक्षयवरलाल गौड़ ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधी तमाम योजनाओं की जानकारी दी साथ ही वनग्रामों के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि पांच वनग्राम बिछिया, भवानीपुर, टेड़िहा, ढकिया, महबूबनगर को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने का प्रयास सरकार लागातर कर रही है। देहात संस्था के मुख्य कार्यकारी जितेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि आज कार्यक्रम के दौरान चार वर्षीय सुपोषण परियोजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत वन क्षेत्र के आदिवासी गावों के 2600 परिवारों को गोद लिया गया है। जिनमें रक्त की कमी से ग्रस्त महिलाएं व कुपोषित बच्चे शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान उन्नतशील खेती करने वाले 10 किसानों को प्रमाण पत्र व पौधा देकर सम्मामित किया गया। इस दौरान आरके वर्मा जिला उद्यान हसलाकार, आरएन कटिहार पशु चिकित्सक, जय शंकर सिंह जीरो बजट कृषि विशेषज्ञ, शक्तिनाथ सिंह कृषि विशेषज्ञ, जितेन्द्र तिवारी, सुशील गुप्ता, प्रफुल्ल जायसवाल, धीरज तिवारी, विजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।