बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे के आजाद नगर गली में चले पिछले 3 दिन से श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा चल रहे गणेश उत्सव में बृहस्पतिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पिछले 10 वर्षों से कस्बे की रौनक बढ़ाने वाले इस गणेश उत्सव में में कस्बे व आसपास के लोगों ने खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
समिति के लोगों ने बताया कि प्रतिवर्ष गणेश उत्सव के चौथे दिन बप्पा के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमे हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते है। बता दें कि इस उत्सव में पहले तीन दिन तक जिले के बाहर से आये कलाकारों व बुगी-बुगी डांस प्रतियोगिता ने गणपति उत्सव में चार-चाँद लगा दिए। विशाल भंडारा समिति के कार्यकर्ता आनंद मोदनवाल व आकाश सोनी के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। समिति द्वारा शुक्रवार को धूमधाम से गणपति बप्पा का विसर्जन गायघाट स्थित सरयू नदी में किया जाएगा। विशाल भंडारे में संरक्षक श्रवण कुमार मद्धेशिया, अध्यक्ष रवि प्रकाश मद्धेशिया,चन्द्र शेखर सिंह, संतोष जायसवाल, अभय मद्धेशिया (बल्लू), शिव कृपाल मद्धेशिया, भास्कर सिंह,रोहित कुमार, संतोष पोरवाल, गुंजन पोरवाल, सृजन गुप्ता, शुभम सोनी, रवि सोनी, पंकज जायसवाल, अंकुर नाग, विनय सोनी सहित समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।