बहराइच। गणेश पूजा व मोहर्रम त्योहारों के मद्देनज़र थाना मोतीपुर परिसर में एसडीएम बाबुराम की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक में एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगो से बातकर त्योहारों के सकुशल निपटाने के लिए समस्याएं सुनी।
बैठक में मौजूद सीओ नानपारा अरूण चंद्र ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन विशाल व्यक्तित्व के धनी थे उन्होने हमेशा सत्य व नैतिकता का साथ दिया। मोहर्रम का त्योहार उन्ही की याद में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र में गणेश पूजा हिंदु मुस्लिम मिल कर मनाते है तथा ताजियेदारी परम्परा भारतीय परम्परा है यह मध्यकाल से भारत से ही शुरु हुई है इसलिये सभी लोग गणेश पूजा व मोहर्रम त्योहार आपसी सौहार्द के साथ प्रेमपूर्वक मनाये। उपजिलाधिकारी बाबूराम ने कहा कि गणेश पूजा व मोहर्रम का त्योहार के सकुशल सम्पादन में सभी लोग सहयोग दें। बैठक के अंत में मोतीपुर एसएचओ मनोज मिश्रा ने बैठक में आये सभी जनप्रतिनिधियो व सम्मानित नागरिको को धन्यवाद देते हुये सभी से पुलिस को सहयोग देने का निवेदन किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बाबूराम व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद्र एसएचओ मोतीपुर मनोज मिश्रा, संजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य सतीश पोरवाल, प्रधान कादिर खां, प्रधान रशीद खां, सिराजुल प्रधान, अख्तर अली प्रधान, प्रधान अजय प्रताप सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।