बहराइच। कल यानी 28 अगस्त को यूपी में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बहराइच आएंगे। अंदेशा है कि सीएम योगी बहराइच के मिहींपुरवा कस्बे को बड़ी सौगात देंगे। योगी के आगमन की भनक लगते ही जिला प्रशासन पिछले 4 दिनों से पूरी मुस्तैदी के साथ उनके भव्य सवागत की तैयारियों में जुटा है। पिछले कई दिन से जिले की रंगत बदलने के लिए डीएम से लेकर एसपी तक एड़ी-चोटी जोर लगाए हुए हैं।
सीएम योगी का काफिला जहां से गुजरना है वहां रातों-रात खराब सड़के नई कर दी गई हैं। जहां-जहां योगी का दौरा प्रस्तावित हैं वहां-वहां अधिकारियों की नजरें गड़ी हुई हैं। सीएम योगी कल दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाईन पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नवनिर्मित मेडिकल कालेज पहुंचकर छात्रों/फैकल्टी को सम्बोधित करेंगे। बहराइच से निकलने के बाद योगी आदित्यनाथ दोपहर ढाई बजे मिहींपुरवा (मोतीपुर सिंचाई कालोनी) आएंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी मिहींपुरवा क्षेत्र को नगर पंचायत जैसी बड़ी सौगात दे सकते हैं वहीँ कतर्निया जंगल से सटे वन ग्रामों को राजस्व गांव का तोहफ़ा मिल सकता है। सीएम की सुरक्षा व आवभगत में कोई चूक न हो इसके लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम करने में कोरी कसर नही छोड़ी जा रही। मुख्यमंत्री मिहींपुरवा से निकलकर दोपहर बाद जनपद बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बहराइच की जनता को पूरी उम्मीद है कि सीएम योगी का यह दौरा उनके लिए लकी साबित होगा।