बहराइच। मिहींपुरवा के मोतीपुर सिचाई कॉलोनी में हजारों लोगों से खचाखच भरी जनता की उम्मीदों पर सीएम योगी खरे नही उतर पाए। सालों से मिहींपुरवा को टाउन एरिया में तब्दील करने का ख्वाब योगी आदित्यनाथ तोड़कर चले गये। बुधवार को बलहा विधानसभा क्षेत्र के तमाम इलाकों से आए लोग मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी में सीएम योगी को बड़ी उम्मीद के साथ सुनने पहुंचे थे लेकिन अफ़सोस उन्हें मायूस होकर वापस जाना पड़ा। सीएम योगी ने अपने उद्बोधन में न तो मिहींपुरवा को टाउन एरिया घोषित किया और न ही वनग्राम को राजस्व गांव में तब्दील करने की बात कही।
गौरतलब है कि पिछले उपचुनाव में मिहींपुरवा को तहसील का दर्जा मिलने के बाद यहां के लोग इस इलाके को बतौर टाउन एरिया देखना चाहते थे लेकिन पहली बार मिहींपुरवा की धरती पर पहुंचे सीएम योगी ने यहां की जनता को निराश कर दिया। सीएम के जाने के बाद हर किसी की जुबान पर बस मिहींपुरवा को टाउन एरिया न घोषित किये जाने की चर्चा छाई रही। हांलाकि सीएम ने मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी के मंच से अपने उद्बोधन में बहराइच जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज को नया नाम दिया। वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों को सम्मानित किया। सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा और केंद्र सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यों की खूब उपलब्धियां गिनाईं।
सीएम योगी ने बहराइच आकर यूपी के 7 जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी दी है। मिहींपुरवा आने से पहले योगी आदित्यनाथ बहराइच पहुंचे थे जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने बलहा विधानसभा की जनता को तमाम तोहफें भी दिए हैं जिनमें 5736.74 लाख लागत की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण, 1230.68 लाख की लागत की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सीएम के जाने के बाद मिहींपुरवा जनता टाउन एरिया व वनग्राम वासी अपने गांव को राजस्व गांव बनाने का ख्वाब फिर जेहन में संजोकर निराश वापस लौट गये।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, वन्य मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद अक्षयवर गौड़, पूर्व सांसद पदमसेन चौधरी, पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विधानसभा संयोजक बलहा योगेश प्रताप सिंह, शिवेंद्र सिंह, वीरचंद्र वर्मा, सुभाष वर्मा समेत काफी लोग मौजूद रहे।