बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में पिछले तीन दिन से चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन सर्वोदय इंटर कालेज परिसर में हुआ। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड मंडलीय कार्यालय गोंडा संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल के निर्देशानुसार जिला संस्था बहराइच की ओर से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर 21 अगस्त से 23 अगस्त तक संपन्न किया गया।
शिविर में प्रशिक्षकों ने छात्रों को ध्वज शिष्टाचार, वर्दी टोली विधि, तंबू निर्माण, पुल निर्माण, प्राथमिक उपचार, संकेत वार्ता, खोज के चिन्ह, बिना बर्तन के भोजन बनाना, स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास एवं नैतिकता के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार मदेशिया, प्राचार्य मनोज कुमार यादव, प्रवक्ता मोहम्मद रशीद, रमाकांत पाठक, रवींद्र सिंह,लालजी सोनकर, अभिषेक मिश्रा, सुधींद्र नाथ तिवारी एवं के के मौर्या समेत सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।