बहराइच। विकास खण्ड मिहींपुरवा के ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख अयोध्या सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्यअतिथि के सांसद अक्षयबर लाल गौड़ उपस्थित रहे। बैठक में खंड विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिखाते हुए पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान पर चर्चा के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायतों में नियुक्त सफाई कर्मियों के मूल कार्य सफाई कार्य न किए जाने का मुद्दा हावी रहा।
बाल विकास विभाग का ब्यौरा प्रस्तुत किए जाने के दौरान मुख्य सेविका द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समुचित जवाब न दिए जा पाने पर सांसद ने नाराजगी जताई। गोआश्रय स्थलों व गौशालाओं का विवरण प्रस्तुत करते खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मिहींपुरवा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा पौण्डार, ग्रामसभा करमोहना ,ग्रामसभा हंसुलिया व मोतीपुर सहित चार गौशाला विधिवत रूप से संचालित हो रही है।
बैठक में पशुओं के व्यवस्थापन के संबंध में पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया द्वारा ग्राम पांडा में बने गौशाला में कुप्रबंधन का मुद्दा उठाए जाने पर सांसद बहराइच ने उक्त प्रकरण की खंण्डव विकास अधिकारी द्वारा जमीनी जांच का आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गौड़ द्वारा विकास विभाग द्वारा चयनित पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली की निधन की सूचना पर क्षेत्र पंचायत बैठक के दौरान सांसद सहित समस्त उपस्थित सदस्यों ने मौन रख श्रद्धांजलि दी। बैठक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया, पूर्व प्रमुख जयंकर सिंह,भाजपा के बलहा विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिहं,वरिष्ठ भाजपा नेता शिव कुमार शुक्ला, संजीव गौड़, सुशील गुप्ताग, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश गुप्ता, अख्तर अली सहित काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।