बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव क्षेत्र के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत वन राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने विशुनापुर, सुजौली और कारीकोट गांवों का दौराकर उनकी हकीकत जानी। राज्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ सबसे पहले थारू जनजाति गांव विशुनापुर में गांववासियों की से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोंदू प्रसाद व अन्य ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं में स्वच्छ जल, नेटवर्क व हिंसक जीवों के हमले आदि समस्याओं से वन राज्यमंत्री को अवगत कराया। ग्रामीणों ने हिंसक जीवों के हमले में अबतक मुआवजा न मिलने की शिकायत भी मंत्री से की। राज्यमंत्री ने समस्याओं पर चिंता जताते हुए निस्तारण करने की बात कही। विशुनापुर के बाद वन राज्यमंत्री ने सुजौली स्थित प्राइवेट स्कूल में आयोजित बूथ समितियों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आव्हान किया गया। कारीकोट स्थित मेला मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ समितियों के गठन पर चर्चा भी की गई साथ ही उपचुनाव पर चर्चा की गई। इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह, शिव कुमार शुक्लाै, घूरे प्रसाद मौर्या , प्रमोद कुमार आर्या,जितेन्द्र तिवारी, राज किशोर मिश्रा,सुशील गुप्ता, संतोष मौर्या, राजेश गुप्ता, पूर्व प्रधान माधुरी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।