बहराइच। महामना मालवीय मिशन अवध व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच में पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने विज्ञान केन्द्र परिसर में मौजूद “पोषणवाटिका” में सहजन व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।
मालवीय मिशन द्वारा आयोजित पर्यावरण गोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने कहा कि पेड़ों का हमारे जनजीवन में बहुत ही महत्व है, पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है कि हम खाली पड़े सार्वजनिक स्थानों लगाएं और उन्हें संरक्षित करें। कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी बहराइच डॉ एसके वर्मा ने बताया कि सहजन की फली व पत्तियां पौष्टिकता से भरपूर है इसके नियमित आहार से तमाम रोग तो दूर होतें हैं। उन्होंने बताया कि पोषण वाटिका में विभिन्न प्रजाति के उन्नत सील पौधों का रोपण किया जा रहा है ताकि बहराइच के लोगों को फल उपलब्ध होता रहे। अध्यक्ष मालवीय मिशन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह-जगह गोष्ठियां आयोजित कर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है और लोगों को इसे संरक्षित करने का जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है ।
नानपारा केवीके प्रभारी डॉ एमपीसिंह ने पर्यावरण के महत्व को जीवन के लिए आवश्यक बताते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण का आवाहन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष बाबू मैथली शरण एडवोकेट ने पर्यावरण रक्षण के लिए बड़े पैमाने पर जन – जागरण की आवश्यकता बताई। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र अवस्थी एडवोकेट , राधेश्याम गुप्ता , अभियंता रामाधार सिंह , मनीष पुदार, डॉ रोहित पाण्डे, प्रखर श्रीवास्तव, कृषि वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।