बहराइच। डीएम शम्भु कुमार ने CHC पयागपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कमरों का सघन निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लिया। परिसर की समुचित साफ-सफाई के निर्देश के साथ उन्होंने दन्त चिकित्सा कक्ष के निरीक्षण के दौरान पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने पर डेन्टल हाईजेनिस्ट अजय सिंह फटकार लगाई।
आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड के प्रगति की जानकारी करने पर बताया गया कि सीएचसी अन्तर्गत 4220 गोल्डेन कार्ड जारी किये गये जिसमे 34 मरीज़ों का उपचार फ्री में किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक माह साफ-सफाई अभियान संचालित करायें। वहीं उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में पुनः स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को दूर करने के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। वहीँ, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एनवी जायसवाल को निर्देश दिया गया कि सीएचसी के सोलर प्लान्ट को तत्काल ठीक करायें। इस दौरान डीएम ने 3-3 गर्भवती महिलाओं व बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर शोभाराम मिश्रा, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।