बहराइच। नवनिर्मित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 100 छात्र-छात्राओं के शिक्षण सत्र का शुभारम्भ राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुपमा जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कालेज जनपद के लिए एक ऐसी सौगात है जिसकी कल्पना जनपदवासियों ने भी नहीं की होगी।
छात्र-छात्राओं को टीचर की तरह सम्बोधित करते हुए उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से निर्मित मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जनपदवासियों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने के लिए लखनऊ या अन्य दूसरे शहरों का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं व संसाधनों से लैस मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो जाने से भविष्य में लोगों को उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं जनपद में सुलभ होंगी। वहीं जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहित मौजूद सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन जनपद के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन की मंशानुरूप मेडिकल कालेज का संचालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल के साहनी, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षण स्टाफ व प्रथम बैच के विद्यार्थी मौजूद रहे।