बहराइच। मादक पदार्थों के बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिले की आबकारी विभाग टीम ने कड़ा रखा अपना रखा है। आबकारी विभाग व जिले की पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को मिलावटी शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारकर इसमें शामिल कई महिला व पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 430 लीटर अवैध मिलावटी शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार लोगों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के नगर कोतवाली स्थित धनकुट्टी पुरा इलाके में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने बृहस्पतिवार को छापा मारा। सूचना मिली थी कि यहां एक कई महीनों से अवैध शराब तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारी प्रगल्भ लवानिया समेत एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्रीय पुलिस की मौजूदगी में अवैध शराब के काले कारनामे का भंडाफोड़ किया गया। इस छापेमारी में आबकारी विभाग की टीम ने प्रशासन के सहयोग से 430 लीटर अवैध मिलावटी शराब बरामद की है। इस कारनामे में शामिल 8 महिलाओं समेत 14 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग ने बरामद शराब को नष्ट करवा दिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है।