बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे के मोहल्ला पुरानी चिकमंडी में पिछले कई दिनों से मवेशियों का शिकार कर रहे अजगर को रविवार को वन विभाग मोतीपुर की टीम ने काफी मशक्कत के बाद काबू में कर लिया। बताते चलें कि यह अजगर मिहींपुरवा के चिकमंडी निवासी सलीम पुत्र चुन्ना की मुर्गी को व ताहिर खां पुत्र अज्ञात के बकरे समेत कई मवेशियो को अपना निवाला बना चुका था।
चिकमंडी निवासी रेहान ने बताया कि कई दिनों से यह अजगर मोहल्ले में घूमता हुआ देखा जा रहा था। यह कई मुर्गियां, कुत्ता, बकरा व गाय का शिकार कर झाड़ियों में छिप जाता था।अजगर के भय से रात होते ही मोहल्ले वालों घर से निकलना भी बंद कर दिया था। कई बार इसकी सूचना वन रेंज कार्यालय को दी जा रही थी लेकिन जब जब वनटीम मौके पर पहुंचती तब तक अजगर झाड़ियो में वापस चला जाता। रविवार को दोपहर 2 बजे मोतीपुर रेंजर आनंद आर्या, डिप्टी रेंजर शत्रोहन, वन दरोगा टीपीएन सिंह समेत कई वन कर्मियो ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर आनंद आर्या ने कहा कि मिहींपुरवा के घनी आबादी वाले इलाको में अजगर देखे जाने की सूचना मिली थी. ग्रामीणो की सूचना पर वन टीम की द्वारा मौके पर जाकर अजगर को पकड़ा गया। रेंजर ने बताया कि पकड़े गये अजगर को मोतीपुर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।